अम्बेडकरनगर।
महरुआ थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा व थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा पंडाल समितियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों, समिति सदस्यों व सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक पंडाल में मानक के अनुसार केवल एक माइक और एक साउंड सिस्टम का ही उपयोग किया जाए, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मूर्ति स्थापना और विसर्जन की जानकारी पूर्व में थाने को उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया। महरुआ थाना क्षेत्र में कुल 78 मूर्तियां स्थापित की जानी थीं, जिनमें से इस बार 74 प्रतिमाओं की स्थापना होगी। बैठक में ग्राम प्रधानों व समिति सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।





