देर रात गई थानों की पुलिस ने एक साथ की छापेमारी
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज मोहल्ले स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों समेत गेस्ट हाउस मालिक और दो सहयोगियों को हिरासत में लिया।

सूचना के आधार पर की गई छापेमारी सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि यहां लंबे समय से अवैध सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। गिरफ्तार की गई युवतियों में अधिकांश गोरखपुर और बिहार की रहने वाली बताई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल इस अवैध धंधे को वर्षों से चला रहा था। आरोप है कि युवतियों को गेस्ट हाउस के भीतर ही रखा जाता था और बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं दी जाती थी।
संदेह से बचने के लिए उन्हें हमेशा चेहरा ढककर रखा जाता था। पुलिस युवतियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्हें कब और किसके जरिए अयोध्या लाया गया। साथ ही इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी गहन जांच शुरू कर दी गई है।





