अवधी खबर संवाददाता
भीटी, अंबेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव बिन्नी का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सुबह कई लोगों ने युवक को टावर पर देखा, लेकिन उन्होंने सोचा कि वह टावर पर कोई काम कर रहा है।
हालांकि, जब युवक ने देखा कि कोई मदद के लिए नहीं आ रही है, उसने मोबाइल से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष भीटी अमित कुमार पांडे ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक से बात की।
युवक ने अपनी प्रेमिका का नाम और उसके पिता का नाम बताया। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने पुलिस भेजकर युवती और उसके माता-पिता को मौके पर बुलवाया। प्रेमिका ने युवक से बात कर उसे नीचे उतरने के लिए समझाया। थाना अध्यक्ष के समझाने पर युवक सुरक्षित नीचे आया और यह ड्रामा खत्म हुआ।
इस दौरान सड़क पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे। थाने पहुंचने पर युवक ने बताया कि वह और युवती ट्रेन में मिले थे, और दोनों के बीच प्रेम हुआ। युवक शादी के लिए जिद कर रहा था, लेकिन युवती ने अपने पिता को सब बताया। युवक परेशान होकर यह कदम उठा बैठा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को धारा 151 के तहत चालान किया जाएगा।





