
बस्ती। जनपद के रूधौली तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व प्रभावी तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे। समाधान दिवस में आए फरियादियों ने भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं व कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक व निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।





