भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

कर्नलगंज,गोण्डा। भारतीय किसान क्रांति यूनियन की शनिवार को तहसील स्तरीय बैठक की गई। तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष राजन बाबू मिश्र की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को विभिन्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने एवं समस्या का समाधान कराने की मांग की है।


भारतीय किसान क्रांति यूनियन के कर्नलगंज तहसील अध्यक्ष राजन बाबू मिश्र ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि संगठन की मासिक बैठक तहसील मुख्यालय पर शनिवार 15/2/2005 को आहूत की गई, जिसमें चर्चा करने के उपरांत बिंदुवार ज्ञापन दिया जा रहा है। बिंदु -(1) यह कि तहसील स्तरीय भारतीय किसान क्रांति यूनियन की बैठक हेतु स्थल जो आपने अवगत कराया, तहसील के अंदर तहसीलदार आवास के सामने संगठन की बैठक की गई। बिंदु -(2) यह कि संगठन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन में अब तक क्या कार्यवाही की गई उसे अवगत कराने, बिंदु- (3) यह कि नगर पालिका क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के सामने बजाज ऐजेंसी के बगल नाला जलभराव होने से तमाम संक्रमण फैल रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए समाधान कराया जाय, बिंदु- (4) यह कि कर्नलगंज बसस्टाप पर यात्रियों के लिए सार्वजनिक रूप से शुलभ शौ़चालय की अत्यंत आवश्यकता है।

जिसे संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र समाधान कराया जाय। जिससे यात्रियों को कठिनाई से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर संगठन के जिला संयोजक घनश्याम गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामदेव सिंह, अशोक वर्मा, रियाज़, शकील, ज़मीर अहमद, कमाल अहमद, वसीम अहमद, डिप्टी सिंह, समरुनिशा, फकरुनिशा, मनोहर लाल दूबे, वेदप्रकाश पांडेय, जगन्नाथ, सत्य प्रकाश मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *