
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। दुनिया उनके लिए बुरी है जो खुद बुरे हैं और दुनिया उनके लिए अच्छी है जो खुद
अच्छे है। जीवन में हम फूल बनें काटें नहीं। वहीं, आत्मा अनंत गुणों की खान है। बाबा धनंजय दास
ने सोमवार को जियापुर स्थित राम जानकी मंदिर में चल रहे। प्रवचन के समापन पर उक्त उद्गार व्यक्त किए। बाबा धनंजय दास ने बताया कि इस दौरान मन्दिर में ज्ञानकल्याणक व मोक्षकल्याणक पूजा हुई।
हवन, शांतिपाठ व क्षमायाचना सहित अन्य आयोजन हुए। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा ध्वज अवरोहण के साथ प्रवचन का समापन हुआ। प्रवचन में सैकड़ो श्रोताओं सहित मुख्य रूप से राकेश कुमार, रिशू, रणधीर यादव, मुन्ना यादव,विनोद कुमार,राम भजन राजभर,मनोज कुमार,प्रमोद वर्मा,धीरेंद्र वर्मा,संग्राम राजभर उपस्थित रहे।





