 
									अवधी खबर संवाददाता
कटेहरी (अंबेडकरनगर)।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अहिरौली थाना परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह उपस्थित रहे।

एकता, अनुशासन और देशभक्ति के संदेश के साथ शुरू हुई यह दौड़ थाना परिसर से प्रारंभ होकर अहिरौली बाजार होते हुए वापस थाने पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना है।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, उपनिरीक्षक गौरव पटेल, हेडकांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, कांस्टेबल नरेंद्र प्रजापति, घनश्याम यादव, सोनू सिंह, सोनू अग्रहरि, अवनीश पाठक, प्रदीप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी व नागरिक मौजूद रहे।





