
बस्ती। पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित दरौली में राम बहाल चौधरी के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी लोगों ने पीडीए जनपंचायत में उपस्थित रहकर बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों एवं नाकामियों पर चर्चा किया तथा संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया । इसी क्रम में रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भादी खुर्द में लक्ष्मण चौरसिया के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी ।
कार्यक्रम में रुधौली विधायक श्री राजेंद्र प्रसाद चौधरी जी उपस्थित रहे , कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा में मंशाराम कनौज्जिया के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री रन बहादुर यादव , जिला महासचिव मो.स्वाले, जिला सचिव संजय गौतम , अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश यादव , राम भेज मौर्य , पूर्व प्रमुख राजेश गौतम , तूफानी यादव, चंद्रभूषण यादव आदि उपस्थित रहे ।





