
श्रवण क्षेत्र धाम पर हुआ अंतिम संस्कार
राजीव अग्रहरि
कटेहरी अंबेडकर नगर
रविवार की शाम सड़क दुर्घटना दो की मौत एक अन्य घायल में मामले में पुलिस ने गाड़ी सहित ड्राइवर को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज।
अकबरपुर से फैजाबाद की तरफ जा रहे ट्रेवल्स फोर्ड गाड़ी ने रविवार की देर शाम कटेहरी बाजार में फलों की दुकानों से सामान खरीद रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतना भीषण हुआ कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई वहीं पर बाजार वासियों ने मौके पर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पहुचाया हालत गंभीर देखते हुए पंकज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी मृतक को विच्छेदन गृह भेज दिया।

कटेहरी बाजार के आसपास में घटना को सुनकर मातम से छा गया। अहिरौली पुलिस एक्टिंग मोड़ पर होते हुए दुर्घटना वाली गाड़ी को नाकाबन्दी पर खेमापुर के पास से ही गाड़ी को पकड़ लिया गया मौका पा कर ड्राइवर भाग निकला ।वहीं पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर गाड़ी ड्राइवर अखिलेश निवासी मीरापुर अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया गया।मृतक लाल जी के परिवार वालो को मौत की खबर सुनते ही परिवार में पहाड़ सा टूट पड़ा लाल जी के चार बेटियाँ थी जिसमे तीन की शादी हो गई थी सबसे छोटी बेटी रिया और माँ की रो रो कर बेहोश हो जा रही थीं।

वही पर अकारीपुर निवासी अनुज प्रजापति पुत्र हौसिला की मौत की खबर सुनते ही पत्नी व एक साल की छोटी बेटी पूरी तरह से सदमे में चली गयी रो रो पत्नी बेहोश हो जा रही थीं अनुज दो भाई थे बड़ा भाई जो दिल्ली में रोजीरोटी के लिए कमाई करता था और पिता हौसिला बम्बई में मजदूरी करते हैं लेकिन मौके पर बड़ा भाई मनोज ही पहुंच पाया बड़े भाई ने छोटे भाई को मुख्यअग्नि दी।इस घटना से पूरे बाजार में मातम छा गया। वही पर अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय व महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने फोर्स के साथ घटना पर मौजूद रहे वहीं पर पुलिस की मौजूदगी में श्रावण क्षेत्र धाम पर अंतिम संस्कार दोनों लोगों का किया गया ,अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।





