
अंबेडकर नगर।मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं का आना जाना भी तेज हो रहा है। उधर श्रावण क्षेत्र धाम में विकास कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नेपाल तुलसीपुर से आए 60 तीर्थ यात्री पावन श्रवण धाम पर पहुंचे। उनका स्वागत भाजपा नेता महेंद्र गौड़, श्रवण धाम सचिव अनिल सिंह , पंडित सुनील मिश्र, राम आशीष प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सनेही, अनिल सिंह , संतोष यादव, बाबा नंदलाल एवं श्रवण धाम के समस्त साधु संतों ने पुष्प वर्षा कर उन सभी का स्वागत किया।





