अंबेडकरनगर। नवांगत पुलिस अधीक्षक पर भरोसा जताते हुए एक बार दोबारा पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व में जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दे चुकी है। लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिला। आपको बता दें
शौचालय तोड़कर जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । पीड़िता ने तत्समय स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजूपुर नेवादा गांव का है। गांव निवासिनी लौगा देवी पत्नी पूर्णमासी का आरोप है की आबादी की जमीन पर 50 वर्षों से उसका कब्जा है 2009 2010 में ग्राम प्रधान के द्वारा इसी पर शौचालय का निर्माण कराया गया था।
17 दिसंबर 2024 की रात पीड़िता के घर पर कोई नहीं था वह अपने ननद के घर गई थी मौका देख इसी बीच विपक्षीगण धर्मेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी द्वारा उसके शौचालय को तोड़कर जमीन को अपने कब्जे में कर लिया गया। 18 दिसंबर 2024 को जब वापस घर लौटी तो देखा की शौचालय गिराकर और जमीन विपक्षीगण के द्वारा अपने कब्जे में कर लिया गया था। पीड़िता ने जानकारी चाही तो आरोप है विपक्षी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।




