
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(एएफ़आई) के तत्वावधान में नई दिल्ली में जवारलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा नई दिल्ली मैराथन में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जे .के वर्मा की पत्नी दंत चिकित्सक डॉ गितिका वर्मा ने फुल मैराथन 42.2 किलोमीटर की दूरी पूरी करके जनपद का नाम रोशन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 42.2 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे एवं 20 मिनट में पूरी की है।बताते चलें कि नई दिल्ली मैराथन देश की सबसे प्रतिष्ठित मैराथन प्रतियोगिताओं में से हैं जिसमे विभिन्न देशों के लगभग 20000 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
इसमें 42.2किमी, 21.1किमीं, 10किमी एवं 5 किमी की अलग अलग प्रतिस्पर्धा थी। इस वर्ष प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच व दिग्गज खिलाड़ी पुल गोपीचंद थे। ग़ौरतलब है कि डॉ गितिका वर्मा फुल मैराथन 42.2 किलोमीटर पूर्ण करने वाली पूर्वांचल की प्रथम ऐमेच्योर एथलीट हैं। डॉ गितिका वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में दंत चिकित्सक का पद पर कार्यरत हैं।





