अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन चोरी कर भाग रहे चोर को घेराबंदी कर दबोच लिया। दबोचे जाने के बाद मारपीट पर उतारू हो गया ग्रामीणों ने किसी तरह कब्जे में लेकर 112 पुलिस को सौंप दिया।
पूरा मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादवपुर का है।
गांव निवासी जोखू राम पुत्र भगवान दास का आरोप है बीते 23 फरवरी की शाम करीब 9:30 बजे घर के सामने खड़ी पिकअप को एक अज्ञात चोर अचानक लेकर भागने लगा जानकारी होने पर उसको बल प्रयोग करके रोका गया तथा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया, उसने अपना नाम रजनीश उर्फ अनूप वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा निवासी बलरामपुर थाना इब्राहिम बताया। मारपीट के दौरान उसको भी चोटे आई हैं।वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




