
अवधी ख़बर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद में बढ़ी धूम धाम से मनाया गया सुबह से लोग मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर दर्शन पुजन किया हनुमान मंदिर पियारेपुर न्याय के प्रांगण में अध्यक्ष संगम पाण्डेय( बाबा) की अगुवाई में श्रद्धालुओं को प्रसाद वित रण का कार्य किया गया।
महाशिवरात्रि के दिन सुबह से शाम तक पूरा क्षेत्र हर बम बम के नारों से गूंजता रहा।

क्षेत्र के सभी देव स्थलों पर सुबह से शाम तक महिलाओं द्वारा भोले बाबा की मनपसंद भजन भांग धतूर गाना बेलपत्र आदि के साथ पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी गई।क्षेत्र के प्रमुख स्थान शिव बाबा श्रावण क्षेत्र बाबा निहाल दास कुटी प्रतापपुर चमुर्खा मनसापुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही साधन सहकारी समिति प्यारेपुर में अध्यक्ष संगम बाबा के अगुवाई में सुबह से शाम तक कीर्तन भजन के बाद प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।





