
बस्ती। जनपद में अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है गुरुवार को जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ चतुर्वेदी व राघव शरण पाण्डेय भूख हड़ताल पर बैठ गए तथा अन्य अधिवक्ताओं ने न्याय मार्ग जाम कर जोरदार नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कथन है कि यह संशोधित बिल उनके अधिकारों का हनन करने वाला काला कानून है उन्होंने सरकार से संशोधित बिल वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दिया है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
बता दें कि अधिवक्ताओं ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर सम्भव मदद उठाने के लिए संकल्पित हैं अधिवक्ताओं ने न्याय मार्ग जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां भी जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता रमेश पाण्डेय प्रदीप कुमार पाण्डेय रजनीश दूबे रविशंकर शुक्ल व जवाहर मिश्र सहित भारी संख्या में एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।





