
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर । अकबरपुर के तमसा मार्ग स्थित जोशी कंप्यूटर एंड कोचिंग इंस्टीट्यूट में 2 मार्च 2025 दिन रविवार को अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० फूलचंद्र विश्वकर्मा के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में कवि रामचंद्र द्विवेदी सरल , विनोद सिंह रावत , डॉ० हरीश वर्मा , डॉ० जे० के० वर्मा , देवेंद्र तिवारी देव , अभिमन्यु शुक्ल तरंग , रामवृक्ष बहादुरपुरी , विनीत शूरवीर , सूरज शौर्य , अमित आनंद ,अखिलेश एहसास , खुशी भारद्वाज , मनीषा मानसी एवं संस्था प्रमुख सूरज जोशी की उपस्थिति रहेगी । कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार मंच संचालक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ये जानकारी दी गई ।





