
अकबरपुर इल्तिफतगंज रोड पर स्थित गौसपुर तक 75 स्ट्रीट लाइटों में से आधा दर्जन दिख रही लाइट,अन्य गायब
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका एक तरफ विकास की गंगा बह रही है कागजों में सब गुलाबी दिख रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत उससे कोसों दूर चल रही है। शहर को रोशन करने के लिए कई लाखों का बजट नगर पालिका के द्वारा खारिज किया जा चुका है। मीडिया पड़ताल के दौरान अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में शहर को रोशन करने के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट पोल से गायब है। वही बहुत से पोल भी टूटकर लंबे समय से धरासाही हो गये है। वहीं कुछ स्ट्रीट लाइट के पोल टूट कर आधा गायब हो चुके हैं। जिनका कोई पता नहीं है रखरखाव करने वाली कंपनी की भी लापरवाही सामने आया है साथ ही जिन पोल से तार खींचे गए हैं वह पेड़ से भी उलझे देखे जा सकते हैं। 

वहीं दूसरी तरफ अकबरपुर नगर पालिका दावा करती है कि सभी लाइट वर्तमान समय में जल रही है और स्ट्रीट लाइट खराब होने पर उनकी प्लेट बदलने के उपरांत चालू कर दी जाती है यह एक जन सूचना के तहत जानकारी मिली थी लेकिन हैरत की बात यह है कि अकबरपुर इल्तिफातगंज रोड पर गौसपुर तक नगर पालिका के द्वारा 75 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिसमें से मात्र आधा दर्जन ही स्ट्रीट लाइट सड़क किनारे पोल पर देखी जा सकती हैं जो मौके पर चालू हालत में है बाकी नगर पालिका के द्वारा लगाई गई 75 स्ट्रीट लाइट का पता नहीं है और न ही पोल दिखाई पड़ रहे हैं।कई पोल तो टूट कर धराशाही हो गए हैं उनसे गुजरने वाले तार भी नहीं दिख रहे हैं। वहीं कई पोल पर देखा गया कि स्ट्रीट लाइट गायब है आखिर यह स्ट्रीट लाइट कहां गई किसी को नहीं पता है लेकिन नगर वासियों में इसकी चर्चा बनी हुई है की इतनी सारी स्ट्रीट लाइट सड़क को रोशन करने के लिए लगाया गया था लेकिन यह स्ट्रीट लाइट कही दिख नही रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रीट लाइट संचालन करने वाली कंपनी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के मिली भगत से बिना स्ट्रीट लाइट लगाये ही सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया गया है। स्ट्रीट लाइट लगाया ही नहीं गया है। वहीं वार्ड के निवासियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।





