अयोध्या।मां कामाख्या धाम महोत्सव का आगाज कल से, 6 मार्च से 12 मार्च तक होगा सात दिवसीय मां कामाख्या धाम महोत्सव का आयोजन, कल उद्घाटन के दिन राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव दुरदुरिया कार्यक्रम में होगी शरीक।कल ही भोजपुरी के सुपरस्टार गायक अभिनेता पवन सिंह भी बिखेरेंगे जलवा, महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता कवि सम्मेलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव कर रहे महोत्सव का आयोजन।




