 
									अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। भारत ही नहीं पूरा विश्व 14 अप्रैल के दिन भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहा है, वही जनपद के गांव की गलियों से लेकर शहरों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा अलग ही अंदाज में साहेब की जयंती को स्वरूप दिया गया कोई निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर तो कोई लंगर भोजन लगाकर और कुछ लोगों ने पौधरोपण करके जयंती बड़े ही भव्य और दिव्य तरीके से मनाया। वहीं इस दौरान महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय आर्या के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं ने भी जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय अकबरपुर पहुँचकर कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कॉलेज के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ0 राना प्रताप ने कहां की वास्तव में डॉक्टर अंबेडकर हम सबके लिए एक मसीहा है, जिनकी बदौलत से हम सबको पढ़ने लिखने और बोलने का अधिकार मिला नहीं तो हम लोग भेड़ बकरियों की तरह एक ही जंजीर में बधे होते यह सब साहेब का देंन हैं, जो हम लोग खुले आजादी से घूम रहे हैं। इस दौरान महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरुआ कस्बे में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती प्रधान रतनेश सिंह व थाना अध्यक्ष महरुआ की निगरानी में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं भीटी क्षेत्र के अंतर्गत दुल्लापुर ग्राम सभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया।
इस दौरान टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बसखारी ब्लॉक विभिन्न हिस्सों में जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई तुरसमपुर में स्थापित प्रतिमा पर प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा व संस्थापक शिवप्रसाद ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि बाबा साहेब ने सिर्फ दलितों के हितों के लिए काम नहीं किया बल्कि सर्व समाज के हितों के लिए काम किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य जिला पंचायत राजेन्द्र गौतम, एडवोकेट सुरेन्द्र मोहन,भास्कर प्रकाश उपाध्याय,शिक्षक शिवचरन,कमलेश ,राजाराम,गोविंद,राम बेलास,संदीप गुप्ता,सरोज कुमार,विशाल ,तिलकराज,संतोष वर्मा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।





