
बस्ती। जिले के पैकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पिकौरा चौधरी गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पंखे से लटकता हुआ घर के बगल बने बैठके में मिला सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कारवाई करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त समाचार के मुताबिक उक्त ग्राम निवासी बाइस वर्षीय गोविन्द उर्फ विनोद गौतम पुत्र दमरी प्रसाद बीती रविगत रात्रि भोजन करने के बाद घर के पास ही बने बैठके में सोने के लिए चला गया था।
आपको बता दें कि अब सुबह हुईं तो मृतक की मां ने जगाने के लिए पहुंची और देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने जोर जोर से शोर मचाना शुरू किया तो शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए और किसी तरह से लोग कमरे के अन्दर घुसे तो की गोविन्द का शव कमरे में लगे पंखे में लटक रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की शादी नहीं हुई थी युवक के आत्महत्या को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं
बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष पैकौलिया ने बताया कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।





