
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या। तारुन बुद्ध वाहिनी अयोध्या के द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले निशुल्क कोचिंग सेंटर गौरा के सम्मानित सदस्य पवन कुमार निषाद एडवोकेट को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की सदस्यता की परीक्षा पास करने के उपलक्ष में। महाराष्ट्र में वर्तमान में निवास गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वेद प्रकाश निषाद के द्वारा पाठ्य सामग्री और लड्डू बच्चों के बीच वितरण करके बधाई और खुशी का इजहार किया गया। दूरभाष पर वेद प्रकाश में साथ में बताया कि शिक्षा के लिए हम लोगों को सार्थक पहल करनी चाहिए। इस तरीके का आयोजन और सहयोग प्रदान करने का उद्देश्य है कि समाज शिक्षा की ओर अग्रसर हो और बच्चे भी यह मोटिवेशन प्राप्त हो की आने वाले समय में हम अपने जीवन में इस तरीके का बनने का प्रयास करेंगे और बनकर समाज सेवा का कार्य करेंगे।

जिससे समाज निर्माण में एक अच्छे व्यक्ति का पदार्पण हो। जो एक बदलाव की ओर अग्रसर हो।पाठ्य सामग्री में कॉपी पेंसिल पेन रबर 40 बच्चों में विपरीत किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार निषाद, आरती गौतम शिक्षिका, संचालक राजू निषाद, धर्मेंद्र निषाद, अभिषेक निषाद,सहित कई लोग मौजूद रहे।





