अंबेडकर नगर।पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली व मना करने पर लाठी डंडा सरिया धारदार हथियार से मारपीट किया गया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तीपुर गांव निवासी दिलशाद अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार का आरोप है 28 जनवरी की शाम लगभग 5:30 बजे विपक्षी मिठाई लाल उर्फ कलीम मोहम्मद सलीम मोहम्मद मुलायम उर्फ हलीम शराफत अली पुरानी रंजिश को लेकर हमें मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे जब रोका तो लाठी डंडा सरिया बांका से हमारे भाई सिकंदर को मानने लगे। घर के अंदर भाग कर जान बचाने की कोशिश की तो घर के अंदर घुसकर भी मारा पीटा गया।
हल्ला- गुहार होने पर भुक्त भोगी और उसकी पत्नी पहुंची तो विपक्षी गणों ने उन दोनों की भी पिटाई कर दिए गांव के तमाम लोगों के आने के बाद विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वहीं भीटी थाना अध्यक्ष अमित पांडेय ने भुक्तभोगी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





