 
									पीड़िता ने गांव के दबंग पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो पहुंची एसपी कार्यालय
अम्बेडकरनगर।
जनपद के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदारभारी निवासी अंकिता पत्नी तुषार ने गांव के ही गुड्डू सिंह पुत्र हरीश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे आरोपी शराब के नशे में उसके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपी ने महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे से पीटते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग पहुंचे, तब जाकर महिला की जान बच सकी। आरोपी जाते समय धमकी देकर भाग गया कि यदि शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत थाना भीटी में दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।
एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने को निर्देशित किया, जिसके बाद भीटी थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी गुड्डू सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक की तत्परता की सराहना की है और मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
पीड़िता अब भी डरी-सहमी है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रही है।




