खबर का असर: एपीओ ने सचिव को थमाया नोटिस, खुद पर कार्रवाई से बचते नजर आए

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकर नगर।
मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर ग्राम सभा अछती से जुड़ी खबर ने आखिरकार असर दिखा दिया है। कुछ दिन पूर्व अमृत सरोवर परियोजना में मौके पर मात्र 10 मजदूर कार्यरत मिले, जबकि मास्टर रोल में 38 मजदूरों की उपस्थिति दर्शाई गई थी। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है।

मनरेगा सेल के एपीओ अजय गौतम ने बताया विकासखंड अधिकारी रामनगर के द्वारा संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, यहां एक बड़ा सवाल यह उठता है कि मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सीधे तौर पर एपीओ की होती है, फिर भी कार्रवाई सचिव पर केंद्रित कर दी गई है।

स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि एपीओ अजय गौतम अब अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए सारा दोष ग्राम सचिव पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी चर्चा का विषय है कि क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारी डीसी मनरेगा इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे, या फिर भ्रष्टाचार पर सिर्फ खानापूर्ति कर इतिश्री मान ली जाएगी।

रामनगर में मनरेगा का सिस्टम राम भरोसे?
यह घटनाक्रम इस ओर इशारा करता है कि जिले में मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना किस कदर लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या एपीओ अजय गौतम के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी या वे इसी तरह चतुराई से जिम्मेदारी टालते रहेंगे।


Spread the love

Related Posts

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों व छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता कटेहरी (अंबेडकरनगर)।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अहिरौली थाना परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया…


Spread the love

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *