 
									मुखबिर की सूचना पर भीटी पुलिस की बड़ी सफलता
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। गुरुवार सुबह भीटी पुलिस ने गैंगरेप के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद कैफ कुरेशी पुत्र हकीक उल्लाह और मोहम्मद अशरफ पुत्र रफीक निवासी ग्राम रावनडीह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर बीते पांच महीने तक दुष्कर्म किया। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने चनहा चौराहे के पास ओनी की बगिया से दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल तारकेश्वर पासवान और कांस्टेबल गुलाम गौस प्रमुख रूप से शामिल रहे।





