 
									महिला का मोबाइल और किसान का मोटर चोरों के कब्जे में, पीड़ितों ने जताई नाराजगी
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जिले में चोरी और छिनैती की वारदातों से लोग परेशान हैं, वहीं पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। हाल ही में थाना भीटी क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें चोरों और बदमाशों ने अपना आतंक दिखाया।
जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को अस्तिकन का मेला देखकर लौट रही एक महिला का समंथा चौराहे के पास बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक मोबाइल व आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है।
दूसरी घटना में मंजू मणि मिश्रा पुत्र स्व. राम सहाय मिश्रा निवासी पकड़ी नगउपुर के खेत के बाहर लगा दो एचपी का मोटर चोर उठा ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में भीटी थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।
वही अढनपुर गांव निवासी चंद्रभान तिवारी का मोटर खेत सिंचाई के दौरान अज्ञात चोरों ने 12 जून 2025 की रात पार कर दिया था जिस मामले में भी पुलिस अभी खाली हाथ है। इस विषय पर जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।





