देव इन्द्रावती महाविद्यालय में बी.एड. अनुस्थान कार्यक्रम सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। कटेहरी ब्लॉक स्थित देव इन्द्रावती महाविद्यालय में बुधवार को बी.एड. सत्र 2025 के नवप्रवेशी प्रशिक्षार्थियों हेतु अनुस्थान कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त बहादुर सिंह ने की।
इस अवसर पर देव इन्द्रावती समूह ऑफ कॉलेजेज के प्रबन्धक डॉ. राणा रणधीर सिंह, निदेशिका डॉ. रंजना सिंह, सचिव राजेश सिंह सहित अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. बलवंत यादव, डॉ. माधव श्रीवास्तव, आनन्द पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
बी.एड. के मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ. अनन्त बहादुर सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को शिक्षण की गरिमा, उत्तरदायित्व व राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं से अवगत कराया। चार सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्य सामग्री, क्रेडिट प्रणाली, अभ्यास शिक्षण तथा बी.एड. के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डॉ. अनन्त बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया और शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प दोहराया।



