अंबेडकरनगर। इब्राहिमपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर अलग-अलग धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष मंजीत पुत्र स्वर्गीय रवि शंकर निवासी ग्राम गोवा मकरंद (भगवानपुर) का आरोप है की पुरानी रंजिश के कारण अकेले पाकर भगवानपुर चौराहे पर शाम करीब 5:00 बजे सरवन, विष्णु वर्मा पुत्रगण सभाजीत वर्मा व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसे गाली गलौज देते हुए मारने लगे तथा गमछे से उसका गला दबा दिए। इसी समय कोचिंग पढ़कर उसकी बहन आ रही थी जिसके द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया तो आरोप है विपक्षीगणों द्वारा उसे भी मारा पीटा गया तथा सरकसी से घर से ट्रैक्टर ट्राली लाकर उसके मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष श्रवण वर्मा का आरोप है कि दसवां चौराहे पर शाम करीब 5:00 बजे गांव के मंजीत पुत्र स्वर्गीय रविशंकर द्वारा गाली गलौज देते हुए मारपीट किया गया।मारपीट के दौरान चेहरे व शरीर पर चोट आई है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे।वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन नामजत समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




