
अंबेडकरनगर।विकासखंड बसखारी के फिदाईपुर गणेश पुर निवासी ग्रामीणों के रास्ते पर उपद्रवी तत्वों द्वारा जल भराव किए जाने से आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाईपुर गनेशपुर निवासी राजमोहन , प्रदीप नरेंद्र संदीप, हिमांशु ,प्रमोद, विद्यासागर ,राजीव ,अश्विनी आदि दर्जनों ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते पर विपक्षी उक्त गांव निवासी उदय शंकर, प्रकाश, अपने परिवार के साथ जबरन रास्ते की जमीन पर जिस पर खड़ंजा पूर्व से लगा हुआ है उसी पर हैंडपंप का पानी बाहा रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही इस बात का विरोध करने पर विपक्षी की पत्नी रेखा पत्नी उदय शंकर द्वारा फर्जी केस में फंसाए जाने की धमकी दिया जाता है जिससे परेशान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर डीएम अंबेडकर नगर को समाधान दिवस के अवसर तहसील टांडा में मामले को अवगत कराया तत्पश्चात बी डी ओ बसखारी को मामले के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र अग्रसरित कर दिया गया है। वही बी डी ओ बसखारी ने अबिलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया है।




