मानक से अधिक तालाब से निकाली जा रही मिट्टी, जिम्मेदार मौन

Spread the love

खनन अधिकारी और एसडीएम को सूचित करने के बाद भी नहीं लग पाई रोक

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर। ठेकेदार के मनमानी और अधिकारियों की मिली भगत से लगातार मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई की जा रही है। जिसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ेगा।
खनन अधिकारी को सूचित करने के बाद भी खुदाई का कार्य बंद नहीं हुआ लगातार जारी है। वही इस मामले को लेकर एसडीएम सदर को भी अवगत कराया गया था फिर भी अभी तक कोई रोक नहीं लग पाई है लगातार मानक से अधिक गहराई तक तालाब की खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है।

क्या है मामला

अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत गौसपुर के मजरे ऊंचे गांव में नवनिर्मित गौशाला के बगल तालाब से मिट्टी खुदाई कर फैजाबाद रोड से जमुनीपुर को जाने वाले बाईपास पर मिट्टी भेजी जा रही है। आलम यह है कि ठेकेदार के द्वारा पहले से खोदे गए तालाब में मानक से अधिक करीब 15 फुट मिट्टी निकालकर क्षेत्र के आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आने वाले बरसात के मौसम में किया जा रहा है।
नगर पालिका के द्वारा उक्त जमीन पर बोर्ड भी लगाया गया था और फिर उसे ठेकेदार के द्वारा उखाड़ कर गायब कर दिया गया है। मानक से अधिक तालाब की खुदाई हो जाने से आसपास के ग्रामीण बरसात के मौसम में छोटे बच्चों समेत अन्य के जीवन को खतरे से खाली नहीं समझ रहे हैं वही जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

डंपर में ओवरलोड लाद कर की जा रही मिट्टी की ढुलाई

ठेकेदार के द्वारा ओवरलोड मिट्टी लाद का डंपर से ढुलाई कराई जा रही है जिससे सड़क खराब हो जा रही है गिट्टिया उखड़ जा रही हैं और उनमें दरार आ जा रहा है। वहीं इस पर परिवहन विभाग की भी नजर नहीं पड़ रही है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी की अभी कुछ दिन पहले ही नहर के किनारे सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। रात करीब 8:00 से सुबह तक धड़ल्ले से ओवरलोड भरकर मिट्टी की ढुलाई डंपर से की जा रही है।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *