अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर प्रशासन के एक आदेश जारी होते ही कॉलेज में हड़कम्प मच गया हैं। यह आदेश तब जारी हुआ जब कॉलेज के अंदर का दो बाहरी कपल की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो की गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है, और आर्मी गार्डो की बेचैनी बड़ा दी। कॉलेज प्रशासन के मीडिया प्रभारी डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस वीडियो की जानकारी के लिए हमने सभी वार्डन से पूछताछ किया उनके पहनावें के हिसाब से दोंनो कपल बाहरी लग रहें हैं, और बाकी सभी गार्ड को निर्देशित किया गया हैं, कि जो भी व्यक्ति संदिग्ध लगे उससे पूछताछ करें
जिससे मरीज के तीमारदारों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल ने एक वार्ता के दौरान बताया कि उक्त घटना के क्रम में प्रधानाचार्य के निर्देश पर आर्मी सुरक्षा कर्मी एवं आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर व गार्ड को निर्देशित कर दिया गया हैं, अगर किसी के द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जाता हैं। तो पकड़े जाने पर नियमानुसार विधिक करवाई हेतु पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा। समाज में कुछ ऐसे गंदे मानसिकता के लोग हैं, जो कॉलेज के छवि को धूमिल कर रहें हैं। इन सभी रोकथाम के लिए मोर्निंग/नाइट ड्यूटी आर्मी सुरक्षा कर्मी को डार्क क्षेत्र में सतर्क रहकर विजिट करने का निर्देश दिया गया हैं।




