
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर।तहसील टांडा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव ब्राहिमपुर में 4 फरवरी को पूर्वांचल के गांधी यशःकायी जयराम वर्मा के 121वीं जयन्ती (पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश) एवं उनके भ्रातृज यशःकायी ठाकुर प्रसाद वर्मा पूर्व प्रवक्ता राजनीति शास्त्र राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन अम्बेडकरनगर के प्रथम परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके पैतृक आवास बड़ागांव इब्राहिमपुर में उपरोक्त कार्यक्रम डी0आर0वर्मा मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर संघतिया सिझौली शहजादपुर,अकबरपुर अम्बेडकर नगर की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिनमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 107 मरीजों का नि:शुल्क जांच कर उनको दवा वितरण किया गया। श्री वर्मा का शिक्षा के क्षेत्र में आज तक के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और पूर्व मंत्री ने हरित क्रांति के जनक के नाम से भी जाने जाते हैं। इसी वजह से उनको लोग जयंती पर यादकर नमन करते हैं। उक्त कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी अरविन्द कुमार वर्मा और उनके साथ उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। और अरविन्द वर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।




