आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान दो पेटी देशी शराब दो पेटी बीयर किया बरामद
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। घर में रखकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही देसी शराब व बियर को आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी युवक भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाती गांव का है गांव निवासी भारत सिंह पुत्र वासुदेव सिंह के द्वारा घर पर देसी शराब और बीयर रखकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी।
जिसकी सूचना होने पर आबकारी व महरुआ पुलिस की संयुक्त टीम घर पर पहुंचकर छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो पेटी देशी शराब व दो पेटी बियर को मौके से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही फरार आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।




