अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जहां लोगों के पास अपनों के लिए वक्त नहीं है, वहीं दूसरी तरफ होम्योपैथिक के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मानवता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन जनपद की तहसील जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत धमरूआ में डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार पार्क में किया जा रहा है। आशीर्वाद होम्योपैथिक क्लीनिक द्वारा शिविर कार्यक्रम लगाए जाने की खबर सुनते ही बुद्धिजीवियों एवं कुछ गणमान्य लोगों ने खूब सराहना किया।
वही इस दौरान आशीर्वाद होम्योपैथिक क्लीनिक के डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश वर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हम निरंतर करते रहते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें होम्योपैथिक के द्वारा समस्त बीमारियों का जांच निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया जाएगा यदि कोई भी मरीज हमसे होम्योपैथिक के माध्यम से इलाज करना चाहता है, तो आशीर्वाद होम्योपैथिक क्लीनिक मालीपुर चौराहा के निकट एसबीआई बैंक के बगल अकबरपुर मार्ग पर संपर्क कर सकता है।




