अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। घर में घुसकर लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को महरुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने महरुआ थानाध्यक्ष को एक माह पूर्व शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी काल्पनिक नाम पूजा उम्र करीब 20 वर्ष रात में बाथरूम करने अपने आंगन में जैसे ही पहुंची कि इतने में विजयभान पुत्र रविंद्र निषाद पीछे से दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। लड़की के शोर करने पर घर के लोग उठ गए। आरोपी को पकड़ लिया आरोपी झटका देकर अपने को छुड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
सुबह तक घर पर नहीं मिला। जिसके संबंध में महरुआ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 3 मार्च को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही थी। महरुआ पुलिस ने आरोपी युवक को हीडीपकड़िया के बुढ़वा बाबा के चबूतरे के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। वही महरूआ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।





