अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। खेतों में पककर तैयार खड़ी धान की फसल बारिश और तेज हवाओं के चलते गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ग्रामीण इलाकों में कई किसानों ने बताया कि बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल कटाई में दिक्कत आ सकती है। वहीं, जिन किसानों ने पहले ही फसल काट ली थी, उनके खेतों में गिरे धान के बोझे भीग गए हैं, जिससे अनाज के सड़ने और गुणवत्ता घटने का खतरा बढ़ गया है।
किसानों का कहना है कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो उन्हें और भी बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।




