अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आरोपी ज्ञानप्रकाश पुत्र जटाशंकर को पुलिस ने सुखारीगंज से लगभग 100 मीटर दूर दुर्गापुर मोड़ के पास से समय करीब 10:45 बजे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिसमें महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पीड़ित दीपक मिश्रा पुत्र परशुराम मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जटाशंकर चतुर्वेदी पुत्र स्व. शिवकुमार चतुर्वेदी, बेदप्रकाश चतुर्वेदी, ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी पुत्रगण जटाशंकर, और स्मृति पुत्री जटाशंकर ने बिना किसी विवाद के उसके परिवार पर हमला कर दिया।
हमले में उसकी मां शारदा देवी, बहनें शशिकला मिश्रा और शीला मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुईं। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।
महरुआ पुलिस को शिकायती पत्र मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। वही नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिस दे रही है।




