बस्ती। आपको बताते चलें कि अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह द्वारा लगातार थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है मगर फिर भी अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा चोरी हत्या लूट जैसी अपराध आए दिन पनप रहे हैं। बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा देर रात थाना लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,मेस,मालखाना, CCTNS कार्यालय ,बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर बताया गया कि अपने क्षेत्र में सतर्कता पूर्वक निगरानी रखते हुए छोटी बड़ी घटनाओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे की अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके ।




