अंबेडकरनगर। अहिरौली पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला थाना क्षेत्र के यरकी मजगंवा का है। गांव निवासी सुभाष चंद्र पुत्र स्वर्गीय राम दरश का आरोप है बीते 2 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे प्लास्टिक की पाइप फैलाकर अपने गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे तब गांव के यरकी पाल का पूरा के अंशुल पुत्र विश्वास ने अपनी बोलोरो गाड़ी को उसकी पाइप पर चढ़ा दिए जिससे पाइप फट गई विरोध किया तो विपक्षी वहां से चले गए।
आरोप है 3 फरवरी की सुबह करीब 9:30 बजे कुछ काम से कटहरी बाजार जा रहा था जैसे ही इमलिया गांव के पास पहुंचा तो विपक्षी अंशुल व उसके छोटे भाई आलोक व साथ में दो अज्ञात व्यक्ति ने उसकी इस बात को लेकर भद्दी भद्दी गाली देकर लात घुसा व डंडे से मारे पीटे। मारपीट में काफी चोटे आई हल्ला गुहार करने पर आसपास के लोग दौड़े तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। वहीं अहिरौली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने भुक्तभोगी की तहरीर पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




