अवधी खबर संवाददाता
टांडा अम्बेडकर नगर। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में ऐनवा बाजार के स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि देश पहलगाम में हुई घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता है। यह हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस दुःखद घटना में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार यादव,मुन्ना वरिष्ठ नेता भाजपा, राम अशीष मण्डल अध्यक्ष भाजपा,अभिनव पाण्डेय मण्डल महामन्त्री, अनूप अग्रहरि, अवनीश मौर्य बूथ अध्यक्ष, रत्नेश मौर्य रामू अध्यक्ष नव युवक कावरिया संघ ऐनवा, राम नयन वर्मा पूर्व प्रधान अवसान पुर, महेश जी, आदि सैकड़ों कीसंख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकी हमले की निंदा की।




