अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। भूमाफियाओं के द्वारा करोड़ों की जमीन को फर्जी तरीके से एग्रीमेंट एवम बिना परमिशन के डरा धमका कर जबरदस्ती बिना रुपया पैसा दिए ही बैनामा करा लेने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एससी एसटी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने करवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी पत्नी प्रदीप कुमार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र बसखारी रोड रावीपुर बहाउद्दीनपुर की अनूसूचित जाति की महिला है। जिनका आरोप है उसके पति प्रदीप कुमार के नाम खतौनी व आबादी की जमीन में मकान दर्ज है। जिस पर उनके पूर्वजों एवं पति के द्वारा बनाया गया मकान स्थित है जिसमें पीड़िता अपने परिवार के साथ निवास कर रही है आबादी सुदा भूमि करोड़ों की प्रॉपर्टी है आबादी सुधा भूमि को हड़पने के लिए भू- माफिया किस्म के लोग उसके अनपढ़ और कमजोर दिमाग के पति को शराब पिलाते हैं।
बीते वर्ष 2022 में बिना कोई पैसा दिए योगेंद्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र दयाराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम रतनपुर थाना कोतवाली व प्रदीप कुमार गौड़ पुत्र रामफल निवासी गौहन्ना कोतवाली अकबरपुर, गवाह अमर बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी करमपुर कोतवाली अकबरपुर, दूसरे गवाह मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद नकी निवासी रेलवे स्टेशन मुरादाबाद कोतवाली अकबरपु के द्वारा मिलकर के उसकी आबादी के मकान को हड़पने के लिए फर्जी तरह से बिना कोई रुपया दिए एग्रीमेंट करा लिए।
आरोप है बीते 28 अप्रैल को विनोद कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम गदैया कोतवाली अकबरपुर, गवाह प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल, दूसरे गवाह संतोष कुमार पुत्र रामदेव निवासी लखनऊ के द्वारा बिना कोई रुपया दिए फर्जी तरह से डरा धमका करके जबरदस्ती उसकी जमीन को बैनामा करा लिए।
वह उसी दिन ही पवन कुमार गुप्ता उपरोक्त आबादी भूमि मकान को अपने नाम बिना परमिशन कराए फर्जी तरह से बैनामा करा लिए। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षीगण एक संगठित गिरोह चलते हैं जबरदस्ती फर्जी तरह से बिना कोई रुपया दिए उसकी कीमती जमीन को हड़पने के लिए एग्रीमेंट व बैनामा करा लिए।
विपक्षीगण कब्जा करने के लिए आए और मकान को गिराकर समतल करने लगे एवं कब्जा करने लगे पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने जब मना किया तो विपक्षीगण भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर मारे पीते हुए अश्लील हरकत भी किया। मकान गिरने से उसका कई लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है परिवार वालों के जान का खतरा भी है उसके परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।




