अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। ब्रांडेड सीमेंट के नाम पर डुब्लीकेट सीमेंट की बिक्री दुकानदार कर रहे हैं जनपद में सुनने में एक बार आया था की डुब्लीकेट सीमेंट पकड़ी गई। लेकिन मामला ठंडा बस्ते में चला गया भवन निर्माण करने वाले मलिक हो जाए सतर्क डुब्लीकेट सीमेंट बिक्री कर रहे हैं दुकानदार जिम्मेदार को नहीं है भनक ऐसे बहुत से सवाल जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह डुप्लीकेट सीमेंट कौन सप्लाई कर रहा है जो कि उसके ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिससे ब्रांडेड सीमेंट की छवि भी खराब हो रही है।

आखिर कंपनी क्या एक्शन लेगी या फिर प्रशासन एक्शन लेगा ऐसे सीमेंट फैक्ट्री पर।हम आपको बताते चलें पीड़ित गौरी शंकर भिटौरा उत्तर चौराहे पर जमीन खरीद कर मकान बनवाया उक्त मकान के निर्माण में लगने वाले सीमेन्ट सरिया, गिटटी, मोरंग, व बिजली वायरिंग का सामान मे० जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल भिटौरा उत्तर से खरीदा था उक्त दुकान का संचालन प्रदीप जायसवाल पुत्र राम उजागिर निवासी मौजा रूकुनपुर कासिमपुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकरनगर का स्थाई निवासी है
पीड़ित अपने मकान के छत ढलाई में में0 जायसवाल बिल्डिग मैटेरियल से सीमेन्ट सरिया गिटटी मोरंग व बिजली वायरिंग का सामान खरीदा था और उकत सामानो का इस्तेमाल छत की ढलाई में किया था ढलाई के 15 दिन बाद सटरिंग खुलने के बाद उक्त मकान का छत धीरे-धीरे करके गिरने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने उक्त दुकानदार से किया।प्रदीप जायसवाल द्वारा ए. सी. सी. कम्पनी के इंजीनियर को बुलवाया ए.सी.सी. कम्पनी के इंजीनियर द्वारा बीते 26 अप्रैल 2025 को उक्त छत की जाँच की गयी तो इंजीनियर द्वारा अपनी रिपोर्ट में घटिया क्वालिटी की सीमेन्ट के इस्तेमाल होने के कारण छत का गिर रहा है।
पीड़ित गौरी शंकर ने प्रदीप जायसवाल के ऊपर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित गौरी शंकर बीते 15 मई 2025 को शाम लगभग 06 बजे उक्त दुकान पर गया और कहा कि आप हमारे छत की ढलाई फिर से करवा दे या उसका मुआवजा दे दें इस बात पर नाराज होकर विपक्षी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि धोबी की जाति साले यहां से भाग जाओ न तुम्हे मुआवजा मिलेगा और न ही तुम्हारा छत ही हम बनवायेगें अगर दूबारा यहां दिखायी पडे तो तुम्हे जान से मार डालेंगें पीड़ित को विपक्षी द्वारा छल कारित करके घटिया क्वालिटी सीमेन्ट देकर छत की ढलाई करवायी गयी है।
जिसके कारण प्रार्थी का छत धीरे धीरे करके गिर रहा है जिसकी पीड़ित गौरी शंकर की अपूर्णनीय क्षति हो रही है। थाना बसखारी में लिखित शिकायत देकर न्याय की लगाया है गुहार फिलहाल देखना यह होगा की ऐसे घटिया सीमेंट बेचने वाले कोई कठोर कदम उठाया जाएगा या नहीं यह सवाल बना हुआ।




