अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत मिर्जापुर स्थित अस्थाई गोशाला का बुरा हाल है। योगी आदित्यनाथ की सरकार गोशाला के बेहतर संचालन और पशुओं के रहने व चारा पानी की समुचित व्यवस्था के लिए भले गंभीर है, मगर जिम्मेदार उनकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं। मिर्जापुर की गोशाला में सैकड़ों की संख्या में पशु हैं। सरकार का निर्देश है कि पशुओं को भूसा के साथ हरा चारा और पशु आहार भी दिया जाए, मगर इस गोशाला में खाने के लिए सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा है।

गोशाला में कहीं हरा चारा नहीं दिखाई दिया।स्थिति ये है कि मिर्जापुर स्थित गोशाला में चारे की समुचित व्यवस्था नहीं है। बीमार पशु तड़प रहे हैं, लेकिन समुचित उपचार नहीं किया जा रहा है। इसके बारे में वहां तैनात पशु डॉक्टर से वार्ता करने के पश्चात बताया गया जब किसी पशु की स्थिति ज्यादा गड़बड़ होती है तो मुझको सूचना दी जाती है और तब मैं वहां जाती हूं। सोमवार को चिकित्सक गौशाला पर नहीं पहुंची इसकी पुष्टि चिकित्सक द्वारा ही की गई। बेसहारा पशुओं के रहने और उनके चारे पानी के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इसके बाद भी गोशाला में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत मिर्जापुर में कुछ पशु बीमार नजर आए। चिकित्सक के निरंतर ना जाने से पशुओं की देखरेख नहीं हो पा रही है निर्देश है कि गोशाला में रखे जा रहे पशुओं की नियमित जांच कराते रहें। पशु डाक्टर को बुलाएं जो पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करें और कोई पशु बीमार मिले तो उसका इलाज कराएं। लेकिन यहां बीमार पशुओं को कोई देखने वाला नहीं है।




