अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत अरिया निवासी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय राम सुभग (33) का अरिया चौकी के अंतर्गत इस्माईलपुर नहर पानी टंकी दोहरीपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि घनश्याम जमालापुर थाना कोतवाली टांडा निवासी सूबेदार वर्मा ठेकेदार के साथ गिट्टी ढलाई मशीन पर काम करता था। और मंगलवार को रात्री लगभग 9.30 बजे आदिपुर गांव से काम करके वापस लौटते समय ढलाई मशीन ट्रैक्टर के साथ बैठ कर घर की तरफ आ रहा था।
उसी उपरांत सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज बख्श सिंह महाविद्यालय के पास कहीं रास्ते में गिर गया और उसी ट्रैक्टर पर बैठा साथ काम करने वाला व्यक्ति अरिया निवासी राजू मधेशिया ने ट्रैक्टर चालक को बोला कि घनश्याम गिर गया है लेकिन किसी ने सुना नहीं हालांकि कुछ दूर जाने बाद वापस लौटे ठेकेदार सूबेदार वर्मा ने अपने निजी मोटरसाइकिल पर घनश्याम को लाद कर दोहरीपुर के पास पानी टंकी के समीप रात्रि में रखकर भाग गया। बुधवार की सुबह जब घनश्याम की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। उक्त बातें साथ काम करने वाला व्यक्ति राजू ने घटना की जानकारी दी ।
घटना की सूचना जब कोतवाली पुलिस अकबरपुर को मिली तो आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक परिजनों के द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।




