
हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाया और जय हनुमान का जयघोष किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों अकबरपुर, जलालपुर, बरियावन और कटेहरी, टांडा में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिरों के साथ-साथ लोगों ने अपने घरों में भी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया।
अकबरपुर बस स्टेशन के पास पूर्व विधानसभा प्रत्याशी टांडा व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कपिल देव वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर भंडारे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बाल्मिकी उपाध्याय, संगीता चौरसिया, संजय वर्मा, सभासद अतुल वर्मा, धनंजय सिंह, हरिदर्शन राजभर, दुर्गा तिवारी, हरीश शुक्ला, अरविंद सिंह डिंपू, रणंजय सिंह, अंकुर वर्मा, निखिल वर्मा, आदर्श सिंह, अभिषेक कान्नूजिया, एमएलसी हरिओम पांडेय, हितेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, रामजन्म वर्मा, भारत शुक्ला, रामकेवाल वर्मा, विधा राजभर समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विशाल भंडारे में छोला, चावल, हलुआ वितरण की व्यवस्था की गई।
आपको बता दे ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ या ‘बुढ़वा मंगल’ के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट दूर करते हैं। भक्तजन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करते हैं, जिसे विशेष पुण्यदायक माना जाता है। यह दिन शक्ति, साहस और ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जाता है।




