
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक गरीब व्यक्ति की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की लपट देखकर दौड़े ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग बुझाई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकरौत के मजरा हरिदयाल पुरवा से जुड़ी है। जहां गुरूवार की देर शाम अचानक आग लगने से पिंटू पुत्र बैताली के घर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद उठी लपटों को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस संबंध में जानकारी करने के लिए उपजिलाधिकारी से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।





