अवधी खबर संवाददाता
महरुआ (अंबेडकरनगर)। शनिवार को महरुआ थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा, थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह, व उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने की। इस दौरान राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल जितेंद्र यादव, कानूनगो बृजेश सिंह, और बिजली विभाग के जेई सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कुल 6 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 1 शिकायत का तत्काल समाधान कर दिया गया।
शेष मामलों में अधिकारियों ने गहनता से जानकारी लेकर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि फरियादियों को बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े।
नायब तहसीलदार ने कहा, प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्य होगा और पीड़ितों को न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशासन की सक्रियता और त्वरित निर्णय क्षमता ने जनता में विश्वास और उम्मीदें जगाईं।





