अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज कस्बे में बुधवार को प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी की जमीन से वर्षों पुराने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार शशिकांत उर्फ मिंकू दुबे, शिवशंकर सोनी और राधेश्याम यादव द्वारा लंबे समय से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। इस मामले में जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी, जहां से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश जारी किए गए।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बुलडोजर की गड़गड़ाहट के बीच अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान शशिकांत उर्फ मिंकू दुबे ने विरोध करते हुए बुलडोजर के सामने आकर बाधा डालने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। प्रशासन ने इस दौरान स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में न्यायालय के आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई अतिक्रमणकारियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।




