अवधी खबर संवाददाता
टांडा अम्बेडकर नगर।टांडा में इन दिनों मोटर चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। खासकर, खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले मोटर और स्टार्टर की चोरी की खबरें आ रही हैं। मोटर पंप चोरो के आतंक से क्षेत्र के किसानो की नींद हराम हो गई है ।
अनाज उत्पन्न करने वाले किसानों के खेतों में ही चोर डाका डालने लगे हैं थाना टांडा क्षेत्र में लगातार मोटर पंप चोरी होने के बावजूद भी पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिसके कारण किसानों का गुस्सा चरम पर है । टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम पेठिया में लगातार मोटर पंप चोरी होने की शिकायतें मिली है। ताज़ा मामला पेठिया निवासी किसान निरंकार तिवारी का मिला है जहां चोरों ने पीड़ित का एक टुल्लू इलेक्ट्रिक वाला, एक पम्प सेट,4 बंडल सिंचाई पाइप,एक बंडल तार उठा ले गए।किसान को लगभग 45 हजार का नुकसान हुआ है।
वहां के किसानों का कहना है क्षेत्र मोटर चोर के गिरोह सक्रीय है। किसान द्वारा मोटर पंप चोरी की शिकायते करने के बावजूद पुलिस चोरों पर कार्यवाही करने में असफल रही है l इस सिलसिले में पीड़ित किसान निरंकार तिवारी का कहना है कि स्थानीय पुलिस के लापरवाही के कारण चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।



