अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक महाविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब बीए चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत 21 वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना सोमवार, 30 जून की बताई जा रही है। छात्रा अपने गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा देने कॉलेज आई थी, लेकिन परीक्षा देने के बजाय कॉलेज गेट से बाहर निकलकर एक युवक के साथ बाइक पर रवाना हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह करीब 9:30 बजे अपने भाई के साथ कॉलेज पहुंची थी। भाई ने उसे गेट पर छोड़ा और वापस चला गया। कुछ देर बाद सूचना मिली कि छात्रा कॉलेज परिसर में प्रवेश न करते हुए एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर चाडी़डीहा रोड की ओर चली गई।
युवक की पहचान मुकेश निवासी स्थानीय क्षेत्र के रूप में हुई है, जो पहले से गेट पर मौजूद था। परिजनों ने छात्रा की काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो छात्रा के भाई ने मंगलवार को कोतवाली जलालपुर में युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर युवक मुकेश के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और युवक व छात्रा की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। परिजनों का आरोप है कि युवक ने छात्रा को पहले से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया है। घटना के बाद से छात्रा के परिवार में गहरा सदमा है और सभी उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा और आरोपी को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



